indupurigoswami92
1 Reviews
सबसे अलग सबसे प्यारी
4.0/ 5
कोरोना ने सोशल लाइफ़ लगभग खत्म कर दी थी, सभी की तरह हम भी आइसोलेटेड हो कर रह गए थे.ऐसे में मैंने कोरोना काल में अपना टैरेस गार्डन बनाना शुरू किया.. घर के एकदम पास स्थित एक मात्र नर्सरी यही थी. इनके मोबाइल नंबर का पता लगाया और पौधे तथा गार्डनिंग से संबंधित सामान ऑर्डर किए.इस तरह मेरे टैरेस गार्डन की शुरुआत हुई. मेरा शौक मुझे कई नर्सरीज में ले गया. और पाया कि शहर या इसके आस पास भी न इतनी बड़ी कोई नर्सरी है और न ही इतनी वेरायटीज के प्लांट्स कहीं उपलब्ध है. समय समय पर नर्सरी ऑनर भीम और देवेंद्र घर आकर पौधों को देखते भी हैं और गाइड भी करते हैं