हरयाली अमावस्या एक महत्वपूर्ण हिन्दू त्योंहार है ,ये त्योंहार “अमावस्या “ के दिन मनाया जाता है . अंग्रेजी में इसे ( no moon day ) कहते है. हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से हरयाली अमावस्या श्रवण मास ( कृष्णा पक्ष) में आता है.और Gregorian calendar के हिसाब से हरियाली अमावस्या July-August महीने में आती है. इस वर्ष हरियाली अमावस्या 08 अगस्त 2021, रविवार को मनाई जाएगी.
इस दिन लोग आस पास हरी भरी जगह पर घुमने जाते है , बरसात के मौसम का दिल खोल कर स्वागत करते है. “festival of rainy season”और “festival of greenery” भी कहा जाता है.
ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा के लिए मंदिर जाते है. प्रशाद का भोग लगाते है.
चित्तौडगढ़ के आस पास कई हरी भरी जगह है ,जहाँ लोग हरयाली अमावस्या पर घुमने जाते है. इस article के द्वारा में आपको बताऊंगा की चित्तौडगढ़ या इसके आस पास कोन कोन सी एसी जगह है जहाँ लोग अपने बीवी बच्चो के साथ घुमने जा सकते है.
Best Places to Visit on Haryali Amavasya in Chittorgarh
वैसे तो चित्तौडगढ़ में हरयाली अमावस्या पर घुमने के लिए कई अच्छी जगह है ,जैसे Chittorgarh Fort, Menal, Sanwaliya Ji Mandir आदि.
Menal Chittorgarh
हरयाली अमावस्या के दिन सबसे ज्यादा भीड़ चित्तौडगढ़ के किले पर आती है , न केवल चित्तौड़ वासी , दुसरे राज्यों, देशो, से भी लोग यह घुमने के लिए आते है .
हरयाली अमावस्या का शुभ समय एवं तिथि
हरियाली अमावस्या- 08 अगस्त 2021, रविवार
अमावस्या तिथि का प्रारम्भ- 07 अगस्त 2021, शनिवार को शाम 07 बजकर 11 मिनट से.
अमावस्या तिथि का समाप्त- 08 अगस्त 2021, रविवार को शाम 07 बजकर 19 मिनट पर.